
एटा– थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा करीब 1.5 माह पूर्व नगला पवल निवासी गौरव की हत्या का किया गया खुलासा, 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
घटना
दिनांक 04.03.2022 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम नगला पवल में एक खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दबा होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शिनाख्त की गई तो शव की पहचान गौरव पुत्र विजय सिंह जाति जाटव उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई, मृतक दिनांक 04.02.2022 को ही रात्रि में अपनी माँ व पत्नी से शौच की कहकर घर से निकला था और उसके बाद से घर वापस नहीं आया था। जिसकी सूचना दिनांक 07.02.2022 को परिजनों द्वारा थाना कोतवाली देहात पर दी गई थी जिसके आधार पर थाना कोतवाली देहात पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। आज दिनांक 06.03.2022 को मृतक की मां श्रीमती सामंदा देवी द्वारा गांव के अवनीश उर्फ भोले पुत्र जगदीश, शैलेश पुत्र राम सिंह, नीटू पुत्र रमेश और योगेश पुत्र वीरपाल पर गौरव को संतोष पुत्र रामप्रसाद निवासी नगला पवल कोतवाली देहात एटा के घर बुलाकर शराब पिलाने तथा वहीं पर कमल सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला पवल थाना कोतवाली देहात एटा को बुलाकर गौरव की हत्या कर शव खेत में गाड़ देने संबंधी आरोप अंकित करते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 71/2022 धारा 147, 302, 201 भादंवि बनाम अवनीश उर्फ भोले पुत्र जगदीश व अन्य 2 आरोपियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी
घटनाक्रमानुसार दिनांक 18.04.2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअसं- 71/2022 धारा 147, 302, 201 भादंवि में वांछित चल रहे 03 नामजद अभियुक्तों को समय करीब 23.10 बजे गंजडुण्डवारा रोड नगला मुही नहर पुल से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता
- नीटू पुत्र रमेशचनद्र
- कमल सिंह पुत्र रामस्वरूप
- अमरीश उर्फ भोले उर्फ अवनीश पुत्र जगदीश निवासीगण नगला पवल थाना कोतवाली देहात एटा।
बरामदगी
घटना में प्रयुक्त एक फावडा।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- जगदीशचन्द्र (प्रभारी निरीक्षक)
- है०का० एसकुमार
- निरी० अपराध श्री बाबूलाल अहिरवार
- है०का० लोकेन्द्र सिंह
- का० धर्मेन्द्र
- आरक्षी चालक कान्ती शर्मा।