एटा

जनपदीय पुलिस द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र पर आज एक टूटे हुए परिवार को फिर से मिला कर एक किया गया। मामला निधि पत्नी अजय निवासी मिलावली थाना कोतवाली देहात तथा उसके पति अजय पुत्र दयाराम निवासी मिलावाली थाना कोतवाली देहात एटा का है। दोनो के मध्य किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।जिसके चलते दोनो अलग रह रहे थे। आज दोनो को बुलाकर समझाया गया तो दोनो साथ रहने को तैयार हो गए। आज की बैठक में काउंसलर सचेंद्र गुप्ता, दुष्यंत यादव, डा० निरुपमा गीता शर्मा, नीलम गुप्ता के अलावा महिला थाना स्टाफ से निरीक्षक नंदनी सिंह, है०का० मिथिलेश, मंजू अग्रवाल,मीना, का०सुधा, धर्मवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।