भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाए
जनपद के सभी राशन गोडाउन पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कोटेदारों को मिलेगा पूरा राशन
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए सख्त निर्देश

एटा। जिला मजिस्ट्रेट अग्रवाल ने सूचित किया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया है भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासकीय व्यवस्था अपनाई जाए जिससे कि निचले स्तर तक के लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ लाभ मिल सके। इसके साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। योजनाओं में पारदर्शिता हेतु विभागों के सभी कार्यों का डिजिटलाइजेशन किया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट चेंबर में अति आवश्यक बैठक कर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लाभार्थियों को निर्धारित मानक से कम राशन दिया जा रहा है। यह भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि गोडाउन से भी कोटेदार को निर्धारित मानक से कम राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है।
डीएम ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनपद की सभी राशन गोडाउन पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए एवं इलेक्ट्रॉनिक धर्म कांटा लगा कर उनके माध्यम से वजन करने के उपरांत ही खाद्य पदार्थ कोटेदार को उपलब्ध कराया जाए। बाट माप निरीक्षक द्वारा जनपद के समस्त कांटो का बजन कर सभी धर्मकाटों का सत्यापन कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने इस समस्त कार्य की सफल मॉनिटरिंग के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया है तथा समस्त व्यवस्थाएं 30 अप्रैल तक हर हाल में पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य मे किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार, एएसडीएम वेदप्रिय आर्य, पीडी निर्मल कुमार द्विवेदी जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्र, बाट माप निरीक्षक अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।