गली- गली गूंजे आधी रोटी खायेंगे, बच्चों को पढायेंगे के नारे

मारहरा- सोमवार को स्कूली बच्चों ने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मारहरा कस्बा की गली गली में आधी रोटी खायेंगे, बच्चों को पढायेंगे के नारे गूंज उठे।
कस्बा के परिषदीय विद्यालयों द्वारा निकाली गई स्कूल चलो रैली का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष परवेज जुबैरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली की शुरूआत मिरहची अड्डा स्थित मौलाना आजाद प्राथमिक विद्यालय से किया गया। रैली में शामिल सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने हाथों में शिक्षा को प्रेरित करते स्लोगन लिखे बैनर और तख्तियां पकड़कर लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई। उन्होने आधी रोटी खायेंगे बच्चों को पढायेंगे और पढ़ेंगे पढायेंगे, उन्नत देश बनायेंगे आदि नारे भी लगाये। रैली का समापन मुहल्ला बृहमनपुरी स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर किया गया। इस दौरान सत्यपाल चौहान, प्रशांत पचौरी, प्रवीण कुमार उपाध्याय, पुष्पेन्द्र कुमार, अमित कुमार माहेश्वरी, मुहम्मद इजराइल, मुहम्मद इमरान, समीर, नूरजहां, जितेन्द्र कुमारी, मालती आदि मौजूद रहे।