एटा बिग ब्रेकिंग……

पटियाली गेट चौकी इंचार्ज विजय सिंह ने व कोबरा पर तैनात सिपाहियों के साथ मिल कर की खुली गुंडई
बदायूं से अपने बच्चों को दवाई दिलाने आए व्यक्ति के साथ चौकी इंचार्ज विजय सिंह ने अपने सिपाहियों के साथ मिलकर की शर्मनाक अभद्रता
मानव अधिकार के अधिनियम का खुलेआम हनन करते नजर आए चौकी इंचार्ज पटियाली गेट
बीच बचाव में आई युवक की पत्नी व सासू के साथ की अभद्रता धक्का-मुक्की में महिला की साड़ी भी खुली
अर्धनग्न महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेरी से हो वायरल
चौकी इंचार्ज की महिलाओं से अभद्रता के मामले में पूर्व में भी आ चुकी है कई शिकायतें
वही पीड़ित का कहना अगर मैं किसी केस में वांछित था तो फिर 151 में चलाना कैसे कर दिया
कोतवाली नगर के आवास विकास कॉलोनी का है पूरा मामला।