चन्द्रशेखरसिंहजी की 95वीं #जयंती पर उन्हें वंदन करते हुए भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि..

राष्ट्रवाद एवं समाजवाद के प्रखर समन्वयक,
भारत के 9वें प्रधानमंत्री, जननायक, राष्ट्रपुरुष श्रद्धेय #चन्द्रशेखरसिंहजी की 95वीं #जयंती पर उन्हें वंदन करते हुए भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि..

एटा।जब भी भारतीय सैद्धांतिक राजनीति में
संघर्ष, #स्वाभिमान और सादगी की बात होगी तो जननायक चन्द्रशेखर जी को जरूर याद किया जाएगा। कोई भी पद या सम्मान उनके व्यक्तित्व के आगे छोटा ही रहा ।

ठेठ गंवई अंदाज, धोती-कुर्ता-चप्पल,
साधारण लिबास, बिन संवरे बाल, खिचड़ी दाढ़ी, अलमस्त चाल, बेहद स्वाभिमानी, मजबूत कद-काठी, आकर्षक व्यक्तित्व, आम और खास दोनों से बगैर बनावटी औपचारिकता बातचीत की बेबाक शैली…..

देशवासियों खासकर #ग्रामीण_भारत से जुड़ाव पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह जी की विशिष्टता थी।

चन्द्रशेखर जी(बाबू साहब) भारतीय राजनीति के उन पुरोधाओं में थे, जिन्होंने राजनीति अपनी शर्तों पर की। शुद्ध स्वाभिमानी ठसक के साथ.. यही उनकी पहचान थी।।

अम्बरीष सिंह राठौर, एडवोकेट
पूर्व अध्यक्ष ~ बार एसोसिएशन, अलीगंज (एटा)
पूर्व जिलाध्यक्ष ~ समाजवादी जनता पार्टी, एटा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks