एटा ब्रेकिंग—
तेज रफ्तार से आती हुई बोलेरो ने बाइक सवारों में पीछे से मारी जोरदार टक्कर।
घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया।
पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से 1 पेटी बियर की एवं एक अवैध देसी तमंचा बरामद किया गया-सूत्र

एटा/अलीगंज–(धुमरी)–जनपद एटा के तहसील अलीगंज में आने वाले थाना जैथरा के अंतर्गत धुमरी कस्बा में एटा की तरफ से आने वाले रास्ते में पडने वाला अपना होटल के समीप तेज गति से आती हुई एक बोलेरो ने प्लेटिना बाइक सवारों को पीछे से मारी जोरदार टक्कर। मौके पर लोगो ने बताया कि बोलेरो गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि बाइक से टकराने के बाद बोलेरो गाड़ी भी दूर जाकर पलट गई। बाइक पर तीन लोगों में बाइक चालक और पीछे बैठी दो महिलाएं बतायी गयी है। जो थाना नयागाँव के खरसुलिया गाँव के बताये गये है।पुलिस मौके पर पहुँची। जिनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया है।सूत्रों से पता चला है कि पुलिस को बोलरो गाडी से एक पेटी बीयर और एक देशी तमंचा बरामद किया है।