एटा बिग ब्रेकिंग
संधिग्ध परिस्थिति में 19 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारी
मृतक की मां रूबी यादव ने ने बताया 302 के केस में जनवरी मै हुई जमानत

एटा – थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत 19 वर्षीय युवक ने संधिग्ध संदिग्ध परिस्थिति में खुद को गोली मार ली मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भगीपुर में पीपल वाली गली का आता है युवक का नाम नितिन यादव पुत्र अटल बिहारी यादव बताया जा रहा है निवासी ग्राम मेंहनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है मौके पर मृतक की मां रूबी यादव मिली हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा बेटा जनवरी में 302 के केस में बहाल हो के नाबालिक में जमानत होकर आया है अभी हम बाजार गए हुए थे अचानक आए तो रूम में लाश पड़ी मिली और जब आस पड़ोस से पूछा तो उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनाई पड़ी तो तुरंत मृतक नितिन यादव की मां रूबी यादव को जानकारी दी तो वह बाजार से उल्टे पांव वापिस आई ऑर घर पर देखा तो नितिन यादव की लाश कमरे में पड़ी मिली
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पो्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है