
एटा– थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता,वांछित/वारंटियो के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत मिरहची पुलिस द्वारा किए गए 05 वारण्टी गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा क्षेत्राधिकारी संदर श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के निर्देश में वारंटी तथा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मिरहची पुलिस द्वारा 05 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता।
1- देवदत्त पुत्र श्रीपाल निवासी आलमपुर थाना मिरहची एटा ।
2- प्रेमपाल पुत्र नेकराम निवासी आलमपुर थाना मिरहची एटा
3- बनबारी पुत्र मवासीराम
4- शीलू पुत्र बनवारी लाल 5. सोमेन्द्र पुत्र मवासीराम निवासीगण ग्राम लोधामई थाना मिरहची
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.sho श्री जयेन्द्र प्रसाद मौर्य
- उ0नि0 श्री जवाहर सिंह धाकडे
- उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह
- हे0का0 332 प्रेमपाल
- हे0का0 49 रोहिताश