यूपी में 12 IAS अफसरों के तबादले, वेटिंग लिस्ट में रायबरेली-देवरिया और मेरठ के DM; देखें किसे कहां भेजा गया

यूपी में 12 IAS अफसरों के तबादले, वेटिंग लिस्ट में रायबरेली-देवरिया और मेरठ के DM; देखें किसे कहां भेजा गया

लखनऊ
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश की प्रशासनिक और पुलिस व्‍यवस्‍था को चाक चौबंद बनाने के अभियान में जुटे हैं। इस बीच पुलिस और ब्‍यूरोक्रेसी में टॉप लेवल पर फेरबदल की शुरुआत हो गई है। गुरुवार देर रात नौ जिलों के कप्‍तान समेत 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद सरकार ने छह जिलों के डीएम सहित 12 आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए।

मिली जानकारी के अनुसार संभल, मेरठ, कानपुर देहात, सिद्धार्थनगर, रायबरेली और देवरिया के डीएम बदले हैं। देवरिया, रायबरेली और मेरठ के डीएम को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्‍तव की शिकायत सीएम योगी आदित्‍यनाथ से की थी। उनकी जगह पर विशेष सचिव आवास माला श्रीवास्तव को रायबरेली का नया डीएम बनाकर भेजा गया है।

सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा को मेरठ का डीएम बनाया गया है। इसी तरह संभल के डीएम संजीव रंजन सिद्धार्थनगर के डीएम बनाए गए हैं। मेरठ के नगर आयुक्‍त रहे मनीष बंसल को संभल का नया डीएम बनाया गया है। कानपुर देहात के डीएम जेपी सिंह को देवरिया का नया डीएम बनाया गया है। देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। नेहा जैन को कानपुर देहात के जिलाधिकारी पद की जिम्‍मेदारी दी गई है।

मेरठ के डीएम के बालाजी को भी प्रतीक्षारत कर दिया गया है। प्रतिनियुक्ति से लौटे बलकार सिंह को एमडी जल निगम (ग्रामीण) बनाया गया है। नगर विकास में सचिव रहे अनुराग यादव को सचिव कृषि की जिम्मेदारी दी गई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks