
यंगस्टर को नही मिल सकी बूस्टर डोज की व्यवस्था,खरीदकर लगबानी होगी bexin
एटा – 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए सरकार की ओर से निजी चिकित्सकों को बूस्टर डोज लगाने की अनुमति दी गई है। यह प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू कर दी गई है, लेकिन जिले में अभी तक किसी भी निजी अस्पताल अथवा चिकित्सक की ओर से सुविधा मुहैया नहीं कराई जा सकी है।
18 से 60 वर्ष तक के लोगों की संख्या 12 लाख 56 हजार के करीब हैं। इनको पहली और दूसरी डोज सरकार की ओर से निशुल्क लगाई जा चुकी है। 10 अप्रैल से सरकार ने बूस्टर डोज निजी हाथों में दे दी है और इसकी कीमत चुका कर वयस्कों को वैक्सीन लगवाने का विकल्प दिया है। जिले में अभी तक किसी भी निजी अस्पताल अथवा चिकित्सक की ओर से बूस्टर डोज नहीं लगाई जा रही है। बूस्टर डोज की कीमत 386.25 रुपये निर्धारित की गई है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रामसिंह ने बताया कि बूस्टर डोज 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू की गई है। इसकी कीमत 386.25 रुपये निर्धारित है। राज्य स्तरीय बैठक में जिले के एक चिकित्सक ने प्रतिभाग किया था। तब बूस्टर डोज खरीदकर लगवाने की बात हुई थी। हालांकि किसी भी चिकित्सक ने वैक्सीन नहीं खरीदी है। अभी तक जिले में 18 से 60 वर्ष तक के लोगों के लिए बूस्टर डोज की व्यवस्था नहीं हो सकी है। इसे शुरू कराने के लिए कुछ चिकित्सकों से संपर्क किया जा रहा है।