उत्तरप्रदेश- मुख्यमंत्री कार्यालय ने तबादलों की लिस्ट पर लगाई मुहर-

एसीएस मुख्यमंत्री और एसीसी नियुक्ति की मुख्यमंत्री से मीटिंग होने के बाद एक अप्रूव की गई लिस्ट,
मुख्यमंत्री कार्यालय से नियुक्ति विभाग के चीफ तबादलों की फाइल लेकर निकले,
आज रात यूपी की अफसरशाही पर भारी कई जिलों के डीएम एसएसपी के अलावा बड़े अफसरों पर भी गिरेगी गाज।