बडी खबर

एटा।स्वास्थ्य विभाग का झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान जारी* जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल एवं सीएमओ डा.उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में डिप्टी सीएमओ डा सर्वेश कुमार ने अपनी टीम के साथ निधौली कलाँ रोड पर स्थित पारस हॉस्पीटल सहित जिले के सकीट ,आसपुर, घुटलई ,अलीगंज तिराहा सहित कई स्थानो पर संचालित हो रहे दस अवैध हैल्थ केयर सेन्टरों पर मारा छापा !
- स्वास्थ्य विभाग की छापामार टीम के द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही से समूचे जिले में अवैध चिकित्सा व्यवसाय करने वाले लोगों में हडकंप !
- डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार के मुताबिक उनकी टीम ने आज सोमवार को शहर के निधौली कलाँ रोड पर संचालित पारस हॉस्पीटल, ओम सांई हैल्थ केयर क्लीनिक, हरी सिंह वर्मा मैमोरियल क्लीनिक, डा. कनिष्क चौहान क्लीनिक व अलीगंज तिराहे पर देव सिहं राजपूत क्लीनिक एवं घुटलई पर ओम हैल्थ केयर क्लीनिक तथा सकीट में मामोनोशा क्लीनिक, संजीवनी क्लीनिक, मुहल्ला काजी में खान क्लीनिक व आसपुर में कई अवैध क्लीनिकों की घेराबंदी करते हुऐ थमाऐ नोटिस !
- डिप्टी सीएमओ ( अवैध चिकित्सा व्यवसाय) डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि आज सोमवार को की गयी कार्यवाही में दिऐ गऐ नोटिस उपरांत कोई भी जबाब न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा करायी जाऐगी एफ. आई. आर.!