सीएमओ ऑफिस से छापामार कार्रवाई के विरुद्ध आज की मीटिंग का आयोजन

गाज़ियाबाद।प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन की आज मासिक मीटिंग दिनांक 10 अप्रैल 2022 को एम डी पब्लिक स्कूल सिहानी गाजियाबाद में संपन्न हुआ आज की मीटिंग की अध्यक्षता हमारे वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुनील वशिष्ठ जी ने किया और मंच संचालन हमारे राष्ट्रीय प्रमोटर डॉक्टर जुबेर त्यागी और जिला प्रमोटर डॉक्टर जमुना प्रसाद यादव जी ने किया।इस इस मीटिंग मैं चीफ गेस्ट हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा सर थे। आज की मीटिंग मिशन सुरक्षा से संबंधित कुछ मुद्दे थे और गाजियाबाद सीएमओ ऑफिस से छापामार कार्रवाई के विरुद्ध आज की मीटिंग का आयोजन किया गया था। आज की मीटिंग में अपने अपने क्षेत्र से आए हमारे पीसीएमए के सदस्यों ने अपने समस्याओं से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान भी बताया आज की मीटिंग बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल रहा आज हमारा मीटिंग और हॉल पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था लगभग 125 चिकित्सकों ने आज की मीटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आज की मीटिंग को सक्सेस बनाने के लिए हमारे सभी सम्मानित चिकित्सक भाइयों का मैं जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरके वर्मा आपका ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं। हम आशा करते हैं की प्रत्येक महीने की 10 तारीख कि हमारी मासिक मीटिंग इसी तरह से सफल रहे और हमारे सभी चिकित्सक मीटिंग में इसी तरह से आया करें और अपने pcma परिवार को मजबूत करें।और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत करें। तभी हम सुरक्षित रह पाएंगे और अपना प्रैक्टिस पूरी इमानदारी से करते रहेंगे।
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने इस मीटिंग में एक और महत्वपूर्ण घोषणा की कि प्रत्येक क्षेत्र का एक एक प्रभारी बनाया जाएगा जो अपने क्षेत्रों के चिकित्सकों का ध्यान रखेंगे। यदि किसी चिकित्सक के पास नोटिस आता है तो वह अपने प्रभारी को ही सूचित करें वही उनकी समस्याओं का समाधान शीर्षस्थ पदाधिकारियों के समन्वय के साथ करेंगे। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे किसी भी सदस्य को शिकायत नहीं रहेगी कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने फोन नहीं उठाया।
हम आशा करते हैं जितना अच्छा मुझे इस मीटिंग में आकर लगा उतना ही अच्छा हमारे सभी सम्मानित चिकित्सकों को भी लगा होगा मैं आपका एक बार फिर धन्यवाद करता हूं।इस मीटिंग में मुख्य रूप से डॉक्टर जमील अहमद खान, डॉक्टर जी के राजा डॉक्टर आरके वर्मा डॉक्टर जुबेर त्यागी डॉ पुष्पेंद्र आर्य डॉ विनय डॉक्टर मंदसौर सरकार डॉक्टर ताराचंद डॉ प्रवीण डॉक्टर बीपी शर्मा डॉ संजय वर्मा डॉ राजकुमार डॉक्टर नानक चंद्रा डॉक्टर एनके प्रजापति डॉक्टर इमरान खान आदि इस व महत्वपूर्ण मीटिंग में उपस्थित हुए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks