
गणपति पुर बढ़ापुर ।
एटा जनपद के तहसील अलीगंज के विकास खंड जैथरा के ग्राम गणपति पुर बढ़ापुर में विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा में सम्मिलित हुई मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्र वधु अपर्णा विष्ट यादव 13 अप्रैल 22 दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे पधारेंगी ।
श्रीमती अपर्णा ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड अमेरिका से सम्बद्ध ब्लैक बैल्ट वर्ल्ड भारत के डायरेक्टर अभय सिंह राठौर के संयोजकत्व व एकता सेंटर बढ़ापुर की संचालिका श्रीमती आशा सोनी के तत्वावधान में कैण्डलाइट सेरेमनी व ताइ क्वांडो प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि व अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे ।
अन्य अतिथियों में एस डी एम मानवेन्द्र सिंह, सी ओ राजकुमार सिंह,बी एस ए एटा,विनोद चौहान कृषि वैज्ञानिक, राहुल गुप्ता समाजसेवी,आशुतोष महाराज जी, पत्रकार राकेश भदौरिया,कमल जी,मनीषा सिंह आदि होंगे ।
कार्यक्रम के सलाहकार अम्बरीष सिंह राठौर एड 0 ने वच्चों व अभिभावकों से अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कर लाभ लेने की अपील की है ।
कार्यक्रम 12 से 2 बजे अपरान्ह तक चलेगा ।
प्रेषक
अम्बरीष सिंह राठौर एड0
सलाहकार आयोजन