लखनऊ
शामली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

संजीव जीवा गैंग का एक शातिर अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी के पास से स्वचालित विदेशी ak-47 राइफल अलग-अलग बोर के 1300 कारतूस बरामद
चार मैगजीन एक्सयूवी 300 कार एक रेडमी मोबाइल भी बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त अनिल उर्फ पिंटू से पूछताछ जारी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मेरे गांव का पड़ोसी अनिल मेरे बचपन का दोस्त है
2009 में एयरफोर्स से रिटायरमेंट लेकर वापस आ गया था
अनिल व मेरे द्वारा आसपास क्षेत्र में रौब के कारण गालिब हमारी दुश्मनी बढ़ ग
उसी दौरान धर्मेंद्र किरठल बदमाशों की इनामी अपराधी है उससे साथी की हत्या हो गई
जिसका शक धर्मेंद्र किरठल को मेरे ऊपर हो गया
उसी दौरान संजीव जीवा जो के कुख्यात अपराधी है
उसे संपर्क करके एक ऑटोमेटिक हथियार खरीदा
जिसकी कीमत ₹1100000 दी थी
यह हथियार पहले अनिल बंजी के पास ही था
कुछ दिन पहले ही मैं अपने पास लेकर आया था
अनिल ने अपने करीबी दोस्त से सुपारी लेकर कृषि विद्यालय मोतीपुर मेरठ के डीन की हत्या करनी थी
डीन की हत्या में इसी हथियार का प्रयोग करना था