यूपी में 12 शहरों के बदले जाएंगे नाम,जाने कहीं आपका जिला तो इस लिस्ट में नहीं

यूपी में 12 शहरों के बदले जाएंगे नाम,जाने कहीं आपका जिला तो इस लिस्ट में नहीं

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले और सूबे की लगातार दूसरी बार कमान संभालने वाले हिंदुत्व के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं।फायर ब्रांड मुख्यमंत्री ने अपनी बैठकों में जनता के काम में कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दे चुके हैं।इस बीच एक बार फिर से सूबे में शहरों के नामों को बदलने की तैयारी है।इन 12 शहरों में से 6 जिलों का नाम पहले बदला जाएगा।

सबसे पहले इन का नंबर

मिली जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में अलीगढ़, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर का नाम शामिल है। अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए बीते साल 6 अगस्त को पंचायत कमेटी ने अपने नए अध्यक्ष विजय सिंह की अगुआई में नाम बदलने के साथ नए नाम का प्रस्ताव भी पारित किया था। अब इस जिले का नाम हरिगढ़ या फिर आर्यगढ़ हो सकता है।वहीं फर्रुखाबाद जिले से भी लगातार दूसरी बार सांसद बने मुकेश राजपूत ने हाल ही में फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की जोरशोर से मांग की है। सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि यह जिला द्रौपदी के पिता द्रुपद पांचाल राज्य की राजधानी थी।इसीलिए इसका नाम पांचाल हो।

सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे देवमणि द्विवेदी जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने का प्रस्ताव सरकार को भेज चुके हैं।शाहजहांपुर से विधायक रहे मानवेंद्र सिंह ने योगी सरकार के पास जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव भेज चुके हैं। मानवेंद्र सिंह ने शाहजहांपुर का नाम शाजीपुर रखने का सुझाव दिया है। फिरोजाबाद में बीते साल 2 अगस्त को हुई बैठक में जिले का नया नाम चंद्र नगर रखने का प्रस्ताव पारित हुआ था। बदायूं का नाम बदलने के लिए अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है,लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लिस्ट में इस जिले का भी नाम है।

आपको बता दें कि हिंदुत्व के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के मठ के महंत भी हैं। सूबे का मुख्यमंत्री बनने से पहले हिंदुत्व के फायर ब्रांड योगी आदित्यनाथ गोरखपुर का सांसद रहते हुए कई इलाकों का नाम बदलवा दिया था।उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मीना बाजार को माया बाजार और अलीनगर को आर्य नगर किया गया था।वहीं उनके पिछले कार्यकाल में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया, तो इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया।

इन जिलों में भी तैयार हो रहे प्रस्ताव

आगरा- अंबेडकर यूनिवर्सिटी में आगरा की जगह अग्रवन जिले का नए नाम के पक्ष में साक्ष्य जुटाने का काम चल रहा है।

मैनपुरी- 16 अगस्त को ही मैनपुरी में जिला पंचायत स्तर की एक बैठक के बाद नया नाम मयानपुरी करने की मांग की गई।

गाजीपुर-दिग्गज नेता कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय एक साल पहले ही गाजीपुर का नाम बदलकर गढ़ीपुरी करने की मांग कर चुकी हैं।

कानपुर- कानपुर देहात के रसूलाबाद और सिकंदराबाद और अकबरपुर रनियां में नामों को लेकर प्रस्ताव बनाने के लिए प्रशासन को निर्देश मिले हैं।

संभल- जिले का नाम कल्कि नगर या फिर पृथ्वीराज नगर करने की मांग उठ रही है।

देवबंद- भाजपा विधायक ब्रजेश सिंह रावत ने भी देवबंद का नाम देववृंदपुर करने की मांग की है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks