कल दिनांक 06 अप्रैल 2022 को शांय 03 बजे से एटा शहर स्थित आगरा रोड पर ईसन नदी के किनारे भंडारे का आयोजन किया जाएगा

एटा।आपको सादर अवगत कराना है कि अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी रवि चौधरी रतनपुर, शिवशंकर फौजी नगला सेवा, सूरजपाल ठेकेदार नगला बन्दी के संयुक्त सहयोग से कल दिनांक 06 अप्रैल 2022 को शांयकाल 03:00 बजे से एटा शहर के आगरा रोड स्थित ईसन नदी के पास मोती गैस गोदाम के सामने भंडारे का आयोजन किया जाएगा उक्त भंडारे में संगठन के सभी पदाधिकारी / कार्यकर्ता एवं आम किसान, मजदूर, नौजवान सहित पत्रकार साथी सादर आमंत्रित हैं।