संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान
जिलाधिकारी, सदर विधायक ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई शपथ

एटा। शासन के निर्देश के अनुपालन में 02 अप्रैल को कलक्ट्रेट प्रांगण से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर, हरी झण्डी दिखाकर किया गया। डीएम ने प्रांगण में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग का मतलब मस्तिष्क ज्वर है। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद में अभियान चलाकर संचारी रोग को पूरी तरह से समाप्त करने का बेहतर प्रयास किया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए गतिविधियां संचालित की जाएं। अभियान के अन्तर्गत आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करें, क्योंकि रोगो से बचने का बचाव ही एक माध्यम है।
सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ग्राम स्तर से जिला स्तर तक आमजन के सक्रिय सहयोग से चलाने तथा 15 अप्रैल से घर घर भ्रमण कर दस्तक अभियान चलाने की अपील कर संदेश दिया जाएगा।
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी राम प्रसाद, समस्त एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण, स्काउट गाइड शिक्षकगण, जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राएं आदि उपस्थित रहे।