समीम दुर्रानी बने गढ़वाल की पीड़ा के कुमाऊं संस्करण के सम्पादक।

आज हरिद्वार से प्रकाशित गढ़वाल की पीड़ा समाचार पत्र के संपादक अनिल रावत का कुमाऊं मंडल के रामनगर जनपद नैनीताल के संस्करण के रामनगर कार्यालय में गढ़वाल की पीड़ा कुमाऊं संस्करण के संपादक समीम दुर्रानी ने जोरदार स्वागत कियाl इस अवसर पर गढ़वाल की पीड़ा समाचार पत्र के संपादक अनिल रावत ने कुमाऊं संस्करण के संपादक समीम दुर्रानी को नियुक्ति पत्र देकर आशा व्यक्त की कि समीम अपनी कुशल छवि के चलते गढ़वाल की पीड़ा कुमाऊं संस्करण को ऊंचाइयों की बुलंदियों पर ले जाकर पत्रकार जगत में एक अलग पहचान बनायेंगेl इस अवसर पर गढ़वाल की पीड़ा कुमाऊं संस्करण के संपादक समीम दुर्रानी ने कहा कि गढ़वाल की पीड़ा समाचार पत्र के हरिद्वार संस्करण के संपादक अनिल रावत ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है वह उसे बखूबी निभाएंगे और गढ़वाल की पीड़ा समाचार पत्र को एक अग्रणी समाचार पत्र के रूप में पूरे देश व प्रदेश में उसकी एक अलग पहचान बनायेंगे और साथ ही वह इस पद की गरिमा को बखूबी निभाएंगेl