एटा ब्रेकिंग……
तेज रफ़्तार का कहर

जलेसर- थाना शकरौली अंतर्गत आगरा-जलेसर रोड़ स्थित नगला छोंकर पेट्रोल पंप के पास मैक्स और बाइक की भिड़ंत बाइक सवार गम्भीर रूप से हुआ घायल, प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मैक्स में एक तरफ की हैड लाइट बन्द थी साथ ही मेक्स नगला लाल सिंह की बताई गई है, परन्तु घायल की पहचान नहीं हो सकी है कि जानकारी मुझे मिलते ही मैने सम्बन्धित थानाध्यक्ष सहित क्षेत्रधिकारी जलेसर को अवगत करा दिया गया है।