खबर चलाने पर पत्रकार के घर में घुसकर पत्रकार के परिजनों से व पत्रकार से की जमकर मारपीट


बीते 2 महीने पहले थाना बरहन के अंतर्गत गांव सल्लगढी मैं एक फुटपाथ पर रहने वाले व्यक्ति के झोपड़ी में कुछ दबंगों ने आग लगाई थी
उसकी कवरेज की पत्रकार ने और पीड़ित को ले जाकर थाना बरहन में लिखित तहरीर दिलवाई
उसी रंजिश को लेकर कल रात 8:00 बजे रणवीर सिंह ,बलवीर सिंह ,गिरिराज सिंह , दरियाव सिंह ,फतेह सिंह ,अन्य तीन लोगों ने पत्रकार के परिजनों के साथ धारदार हथियार से लाठी-डंडे साइकिल की चैन से की जमकर मारपीट पत्रकार के परिजन अधिक रूप से हुए घायल
पत्रकार के दादाजी उम्र 75 वर्ष है हॉस्पिटल में कल से ही है एडवर्ट पत्रकार का छोटा भाई उम्र 13 वर्ष मैं जमकर लगाई मार दबंग पत्रकार के परिजनों को मृतक हालत में छोड़कर भागे
मौके पर पहुंची पीआरबी 112 क्षेत्रीय चौकी पुलिस ने पत्रकार के परिजनों को भेजा डॉक्टरी कराने के लिए
थाना बरहन पुलिस ने पैसे लेकर पत्रकार के परिजनों के ऊपर हमला करने वालों को छोटी धाराओं में किया चालान
दबंगों ने महिलाओं की भी की जमकर पिटाई
पीड़ित पत्रकार अनिल चौधरी????????
मोबाइल नंबर 8445818184