
पंचायत विकास संस्थान की मासिक बैठक सम्पन्न।
–पंचायतों के विकास के लिए जारी रहेगा प्रयास:-पंकज कुमार
एटा,
पंचायत विकास संस्थान की मासिक बैठक का आयोजन शांति नगर स्थित कैंप कार्यालय पर हुआ ।बैठक की अध्यक्षता पंचायत विकास संस्थान के अध्यक्ष पंकज कुमार एडवोकेट ने की, और संचालन संस्था के सचिव देवेंद्र लोधी ने किया ।इस अवसर पर पंचायत विकास संस्थान के अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि ग्राम पंचायतों का विकास पंचायत विकास संस्थान का मुख्य उद्देश्य है ।हम सब मिलकर ग्राम पंचायतों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर संस्था के सचिव देवेंद्र कुमार लोधी ने कहा कि ग्राम पंचायत के सदस्यों को भी मानदेय में बढ़ोतरी की जानी चाहिए, क्योंकि ग्राम पंचायत के सदस्य भी उतने ही माननीय हैं जितने विधानसभा और लोकसभा के सदस्य। संविधान के अनुसार इन सब को बराबर के अधिकार प्राप्त हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर ग्राम पंचायत के सदस्य, क्षेत्र पंचायत के सदस्य और जिला पंचायत के सदस्य और सभासदों को उनको उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। इस अवसर पर पंचायत विकास संस्थान की कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता एडवोकेट ने कहा कि ग्राम पंचायतों में महिलाओं की स्थिति बहुत ही खराब है हमें सबको मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयास जारी रखने होंगे। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित श्रीमती चंद्रेश जैन, श्रीमती किरन, विधि राज मूर्ति, अनूप सिंह, चंद्र प्रताप सिंह ,विजेंद्र कुमार,रनवीर सिंह, योगेन्द्र सिंह, देवेंद्र लोधी आदि लोग उपस्थित रहे।