पूर्व सपा विधायक के भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनाथ यादव के ललहट भट्टे पर चला बुलडोजर

Ehah,जैथरा ( अलीगंज ) उत्तर प्रदेश में पुन: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेत्रत्व में गठित प्रदेश सरकार के बाद एटा जिले की तहसील अलीगंज के थाना जैथरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ललहट स्थिति पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव के भाई रामनाथ यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख जैथरा के भट्टे पर एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिहं व सीओ अलीगंज राजकुमार सिंह के नेतृत्व में अलीगंज व जैथरा के भारी पुलिस बल एवं सशस्त्र पीएसी जवानों की मौजूदगी में ” बुलडोजर ” चलवाकर भट्टे के आस पास अवैध रूप से कब्जा की गयी करोडों रूपऐ की सरकारी भूमि को आज शुक्रवार को दोपहर बाद कब्जामुक्त कराने का अभियान चलाया गया है !ञातव्य हो कि जिला प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व उक्त भट्टे की पैमाइश करायी थी तब धरातल पर करोडों रूपऐ की भूमि पर अवैध कब्जा पाया था ! जिला प्रशासन द्वारा आज अचानक चलाऐ गऐ बुलडोजर से अन्य भूमाफियाओं के कान खडे हो गऐ है तथा उन्हें भी शंका हो रही है कि पता नहीं कब योगी का बुलडोजर उनकी तरफ मुखातिब हो जावे ! जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर लेकर भट्टे पर की जा रही ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान भट्टा स्वामी पूर्व ब्लॉक प्रमुख जैथरा रामनाथ यादव व उनके समर्थक मौजूद नहीं है !