“जब अपनों ने किया किनारा, तब खाकी बनी सहारा”

एटा – ट्विटर पर मांगी गई सहायता पर थाना मिरहची पुलिस द्वारा मानवीयता का परिचय देते हुए जरूरतमंद बूढ़ी अम्मा को खाद्य सामग्री पहुंचाकर की मदद तथा भविष्य में भी हरसंभव मदद का दिया भरोसा। यूं तो पुलिस अपने दायित्वों और कर्त्तव्यनिष्ठा को निभाने के साथ साथ जरुरतमंदों की मदद को प्रतिपल आगे है। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में एटा पुलिस लगातार अपने पदीय दायित्वों के साथ साथ जरुरतमंदों की मदद को भी आगे आ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब मिरहची थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी एक युवक कुछ वर्ष पूर्व अपनी बूढ़ी मां, तीन बच्चों एवं अपनी पत्नी को छोड़कर घर से भाग गया जो कि फिलहाल दिल्ली में रह रहा है। पति के घर छोड़ने के कुछ दिनों पश्चात ही पत्नी भी घर छोड़कर चली गई। परिवार को चलाने में बेबस बूढ़ी मां और उनके नाती पोते को लेकर कुछ सजग लोगों द्वारा यूपी पुलिस को टैग करते हुए एटा पुलिस को मदद के लिए ट्वीट किया गया। बूढ़ी मां की मदद के लिये ट्विट किये जाने के कुछ समय बाद ही जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मामले का संज्ञान लेकर थाना मिरहची को जरुरतमंदों की हरसंभव मदद के निर्देश दिये गये। एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक श्री जवाहर सिंह धाकरे तत्काल संबंधित गांव आलमपुर पहुंचे। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक ने बूढ़ी अम्मा व उनके नाती पोतों के भरण पोषण के लिये खाद्य सामग्री, राशन, आटा, दाल, नमक, मसाले, चीनी, तेल, चाय, बिस्कुट व फलों की टोकरी भेंटकर आगे भी हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। एटा पुलिस द्वारा इस जनहितकारी कार्य की क्षेत्रीय लोगों में सर्वत्र सराहना की जा रही है।