मोहनपुर को विकासखंड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू
मुख्य विकास अधिकारी से मिले रघुनंदन।
सरकार ने जिला प्रशासन से मांगी आख्या।

कासगंज 31 मार्च। जनपद की सबसे पुरानी नगर पंचायत मोहनपुर को विकासखंड बनाए जाने की मांग को लेकर दिसंबर 2021 में चलाए गए आंदोलन के परिणाम सकारात्मक आने शुरू हो गए हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शपथ लेने के बाद मोहनपुर को विकासखंड बनाए जाने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ कर दी है और सरकार के स्तर से जिला प्रशासन से इस संबंध में विकासखंड बनाए जाने को लेकर आख्या मांगी गई है। मोहनपुर अभियान के संयोजक भाजपा नेता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने आज मुख्य विकास अधिकारी श्री तेज प्रताप मिश्र से मुलाकात कर इस संबंध में संपूर्ण जानकारी उन्हें उपलब्ध कराते हुए मोहनपुर को विकासखंड बनाए जाने की मांग को लेकर समस्त पत्र जाति मुख्य विकास अधिकारी महोदय को सौंपी।
भाजपा नेता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने बताया कि पिछले दिसंबर 2021 को चलाए गए 28 दिन के आंदोलन के परिणाम सामने आ रहे हैं और राज्य सरकार ने मोहनपुर वासियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में जिला प्रशासन से आख्या मांगी है और इसके बाद मोहनपुर को विकासखंड बनाए जाने का रास्ता स्पष्ट हो जाएगा। डॉ रघुनंदन ने कहा कि दिसंबर में चलाए गए मिशन मोहनपुर अभियान के बाद ही मोहनपुर को विकासखंड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी लेकिन बीच में विधानसभा के चुनाव आ जाने के कारण आचार संहिता के चलते यह कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी थी।
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों ने जो आश्वासन दिया था उस पर सरकार खरी उतर रही है और मोहनपुर को विकासखंड बनाए जाने की दिशा में चुनाव समाप्त होने के बाद ही कार्रवाई प्रारंभ हो गई है उन्हें पूरा भरोसा है कि जनकल्याण और मोहनपुर वासियों की पिछले कई वर्षों से चली आ रही मांगों को दृष्टिगत रखते हुए निश्चित रूप से सरकार के स्तर पर शीघ्र ही इस संबंध में फैसला लेते हुए मोहनपुर को विकासखंड घोषित कर दिया जाएगा जिससे न सिर्फ क्षेत्रीय विकास का एक नया खाता खुलेगा बल्कि यहां के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।