जनपद एटा

चोरों के हौसलें बुलंद होने से रात्रि में दिया घटना को अंजाम
चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश नही लगा पा रही थाना रिजोर पुलिस
बेखौफ होकर चोरी कर ले जाते हैं चोर
आज रात्रि में गांव फफोतू में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया आपको बता दें गांव फफोतू के निवासी चंद्रपाल लोधी की समर खेतों के पास विक्रमपुर मार्ग पर लगी हुई थी रोजना की तरह चंद्रपाल अपनी समर बंद कर शाम को घर आ जाया करते थे कि आज रात्रि में वह घर पर ही थे कि चोरों ने रात्रि में उनकी समर को खोल लिया जब चंद्रपाल सुबह रोजना की भांति अपने खेतों पर गए हुए थे तो वहां पर समर के पाइपों को वाहर पड़ा देख उनके होश उड़ गए तब उन्होंने अपने घर व मोहल्ले के साथ थाना रिजोर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल को देखा और मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश करने में जुट गई
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से थाना रिजोर सवालों के घेरे में हैं कि चोरी की घटनाओ का महीनों से अनावरण नही हो पाता जिससे क्षेत्रीय लोगों का रिजोर पुलिस से विश्वास उठ गया हैं