
ये कोई आम मॉडल नहीं, बल्कि गाज़ियाबाद की ADM हैं,
चौंकिए मत खादी को प्रोत्साहित करने के लिए गाजियाबाद की ADM रितु सुहास ने सोमवार को ताज महोत्सव में कैटवॉक किया था. खादी परिधानों में रैंप पर रितु के साथ अन्य मॉडल्स ने भी प्रदर्शन किया. रितु के लिए फैशन डिजाइनर रितु ढाका ने परिधान तैयार किए थे. शिल्पग्राम स्थित मुक्ताकाशीय मंच पर सोमवार की रात फैशन शो के नाम रही. आकर्षण का केंद्र नोएडा के डीएम सुहास एलवाई की पत्नी एवं एडीएम रितु सुहास रहीं. फैशन एवं खादी से लगाव रखने वाली रितु ने अलग-अलग परिधानों में रैंप पर कैटवॉक किया.