फर्जी तरीके से आवंटित कर दी गईं 300 दुकानें! प्रशासन ने शुरू की जांच

सार एटा –
दुकानों का आवंटन फर्जी तरीके से किए जाने की शिकायत मिल रहीं थीं, जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।
नगर पालिका परिसर में अनुपम कॉमर्शियल कांप्लेक्स में बनी करीब 300 दुकानों की जांच प्रशासन ने शुरू कर दी है। कई दुकानों का आवंटन फर्जी तरीके से किए जाने की शिकायतों पर जांच की जा रही है। डीएम के निदेश पर बुधवार को अपर उपजिलाधिकारी ने परिसर में पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने अनुपम कांप्लेक्स में बनी दुकानों की जांच अपर उपजिलाधिकारी कुलदेव सिंह को सौंपी है। जांच पूरी कर रिपोर्ट 10 दिवस के अंदर सौंपने के निर्देश दिए हैं। इस पर कुलदेव सिंह ने बुधवार को अनुपम कांप्लेक्स में पहुंचकर सभी दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही दुकानों से संबंधित पत्रावलियां चेक कीं। गौरतलब है कि कांप्लेक्स में बनी दुकानों का बिना प्रक्रिया पूरी किए आवंटन करने और आवंटियों द्वारा निर्धारित से अधिक क्षेत्र पर कब्जा करने की शिकायतें हैं। यहां तक गैलरी पर भी कब्जा कर रखा है। जांच के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. दीप वार्ष्णेय, कर अधीक्षक मुन्नालाल, संपत्ति लिपिक यशवीर यादव आदि मौजूद रहे। एएसडीएम ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जांच की जा रही है, जो स्थिति सामने आएगी, उसकी रिपोर्ट तैयार कर डीएम ने को सौंपी जाएगी।
साल 2005 में शुरू हुआ था कांप्लेक्स का निर्माण
साल 2005 में नगर पालिका परिषद के प्रांगण में अनुपम कॉमर्शियल कांप्लेक्स का निर्माण शुरू किया गया था। जिसे साल 2008 में बंद कर दिया गया। हालांकि इसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। भुगतान न होने की वजह से मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।