रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा-कोतवाली देहात के कुसाडी NH 34 फ्लाई ओवर पर चलती रोडवेज बस से कूदी महिला,
25 वर्षीय महिला के चलती बस से कूदने से महिला की हुईं गंभीर घायल,
दिल्ली से कन्नौज अपनी दो बहनों के साथ जा रही थी तीसरी महिला,
रोडवेज बस के पिछले शीशे से चलती बस से कूदी महिला-पीड़ित बहन,
NH 34 पर महिला के रोड पर पड़े होने की सूचना पहुंची कोतवाली देहात एवं नगर पुलिस,
पुलिस ने रोड पर पड़ी महिला को कराया जिला अस्पताल में भर्ती,
महिला की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को किया हायर सेंटर रेफर,
सड़क पर महिला के अचेत अवस्था में मिलने की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने मामले की जांच पड़ताल,
जिला अस्पताल में एडिशनल एसपी कालू सिंह के साथ कोतवाली देहात प्रभारी जगदीश चंद्र,इंस्पेक्टर नगर डीएन मिश्र के साथ पुलिस फोर्स रहा मौजूद,