प्रयागराज
पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के पुश्तैनी आवास पर चला योगी सरकार का बुलडोजर,

पुश्तैनी आवास को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 22 सितंबर साल 2020 को बुलडोजरों के जरिए ध्वस्त कर दिया था,
इसके बाद यहां अस्थाई तौर पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई थी,
पशुओं के लिए टीन शेड और कर्मचारियों के लिए टायलेट बनाया गया था,
कई बार चेतावनी देने के बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाने पर की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
पुश्तैनी आवास के साथ ही अतीक अहमद की कुछ अन्य संपत्तियों पर भी आज चलाया गया बुलडोजर।