भारत सरकार से कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए ‘वन प्लेस सेटलमेंट’ की मांग रखेगा ‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित

भारत सरकार से कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए ‘वन प्लेस सेटलमेंट’ की मांग रखेगा ‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित
कश्मीरी पंडितों के संगठन ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए भारत सरकार के सामने ‘वन प्लेस सेटलमेंट’ की बड़ी मांग रखेगा कश्मीरी पंडितों के ऊपर बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म काफी चर्चा का विषय बनी हुई है फिल्म को जितना पसंद किया जा रहा है उसी के साथ कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं ऐसे में संगठन ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फिल्म से जुड़े मुद्दों पर जवाब दिया और इसी बीच भारत में जीकेपीडी के कॉर्डिनेटर उत्पल कौल ने कहा कि भारत सरकार से हमारा निवेदन है कि ‘वन प्लेस सैटलमेंट’ होनी चाहिए हम अब अपना एक शहर बनाएंगे इसलिए हमने एक दस्तावेज तैयार किया है इसको लेकर हम टाउन प्लानरों से बात भी कर रहे हैं पिछले 2 सालों से कई लोगों से मुलाकात कर यह जानकारी जुटाई है कि किस तरह कश्मीरी हिन्दू वापस जा सकते हैं
कौल ने कहा किस तरह उस शहर में यूनिवर्सिटी कॉलेज बन सकते हैं कैसे घर बनेंगे आदि वहीं जो यह नया शहर होगा वह दुनिया के लिए उदाहरण बनेगा और वहां पर तिरंगा लहराएगा हम उस धरती पर वापस जाना चाहते हैं 10 लाख कश्मीरी पंडित है वह सभी अपने कश्मीर जाना चाहते हैं हमें पता है किस तरह कश्मीर को हम जन्नत बनाएंगे
सरकार और सभी राजनीतिक पार्टी कहती हैं कि अब सब कुछ ठीक होगा आप सभी अपने अपने घर जाएंगे लेकिन हमारे लोगों के पास अब घर नहीं हैं 20 हजार घरों को जला दिया गया है, कुछ घरों पर कब्जा किया गया है हमारे पास घरों के एड्रेस तक नहीं हैं
इसी को आगे बताते हुए जीकेपीडी के कोफाउंडर सुरेंद्र कौल ने कहा कि 2 साल की मेहनत के बाद टाउन प्लानिंग के एक एक्सपर्ट टास्क फोर्स ने इस दस्तवाजे को तैयार किया है। हमारे समाज में इस पर चर्चा की सभी ने अपनी बातों को रखा कि क्या-क्या होना चहिए अब हम उस दस्तवाजे को सरकार के सामने रखेंगे
इसको लेकर कई सारी नीतियों पर चर्चा हुई है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks