
*ब्रेकिंग न्यूज़ फिरो जाबाद *उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र तड़के 5:00 बजे बौद्धआश्रम रोड स्थित श्री गणेश टेंट हाउस फिरोजाबाद की मशहूर टेंट हाउस में लगी भीषण आग सूचना पर सदर विधायक मनीष असीजा मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां बुलाई बड़ी मशक्कतो के साथ आग पर काबू पाया मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया श्री गणेश टेंट हाउस स्वामी ने बताया कि लाखों का सामान जलकर आग में खाक हो गया सूचना पर पहुंची थाना उत्तर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर पटना का जायजा लिया वहीं सदर विधायक मनीष असीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर टेंट का बीमा है तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा जो भी नुकसान हुआ है उसके बारे में आला अधिकारिओ से बात बात कर बीमा राशि दिलाने की बात कही।