ठग ने खाते से पार किए 88 हजार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़ा कला निवासी एक व्यक्ति के खाते से ठग ने ओटीपी पूछकर रुपये पार कर दिए। घटना के सम्बंध में दो माह बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।बढ़ा कला निवासी जयप्रकाश का कहना है कि विगत 13 जनवरी 2022 को उसके पास काल आई थी। कालर ने कहा कि तुम्हारे क्रैडिट कार्ड के नेगेटिव प्वाइंट है। यह कहकर ओटीपी पूछ लिया और मैसिज के माध्यम से जानकारी हुई कि एसबीआई की मुरसान (हाथरस) शाखा के खाते से 88 हजार 159 रुपये कट गए। इस सम्बंध में पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
