
#Etah…
नवनिर्वाचित सदर विधायक ने किया होली मिलन समारोह
◾️शहर के ठंडी सड़क पर ग्रीन गार्डन मे मनाया गया होली मिलन समारोह,
◾️एटा सदर विधानसभा से विपिन वर्मा डेविड के पुनः विधायक बनने के हर वर्ष की तरह मनाया गया होली मिलन समारोह,
◾️विधायक विपिन वर्मा डेबिट को कार्यकर्ता व पदाधिकारिओं ने फूल माला पहनाने के बाद अवीर-गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं
◾️होली मिलन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी रहे मौजुद
◾️होली मिलन समारोह के मंच पर लोकनृत्य का हुआ आयोजन
होली मिलन समारोह मे कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ो पर जमकर किया डांस
◾️होली मिलन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, नगर अध्यक्ष नलिन गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता भामाशाह, सचिन उपाध्याय, पंकज गुप्ता, वीरेंद्र वार्ष्णेय, डीसीबी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सुशील गुप्ता, पंकज चैहान, प्रदीप महाजन, विक्रांत माधौरीया, युवराज सिंह, सुनील शर्मा सभासद, शांतनु चौहान सभासद, अग्रिम जैन के साथ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे।