*ब्रेकिंग न्यूज *

एसएसपी उदय शंकर सिंह ने उप निरीक्षक सहित दो आरक्षियों को किया निलंबित
जलेसर 20 वर्षीय छात्र दीपक कश्यप के गोलीकांड में लापरवाही बरतने पर
एटा – एटा अवगत कराना है कि दिनांक 15 मार्च 2022 को थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना के संबंध में कर्तव्यपालन में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं उदासीनता बरतने के क्रम में निम्नलिखित पुलिस कर्मियों को उप अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली 1991 के नियम 17 (1) (क) में निहित प्रावधानों के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
उपनिरीक्षक 952440119 ओमकार सिंह थाना जलेसर एटा आरक्षी पुलिस162493220 जितेन्द्र कुमार, थाना- जलेसर एटा आरक्षी पुलिस 152469090 मुकेश कुमार थाना जलेसर एटा निलंबित किया गया ।