
कर्नाटक हाईकोर्ट आदेश से अलीगढ़ की छात्राएं नाराज़- रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा हिजाब प्रकरण को लेकर दिए गए फैसले पर ऐसे छात्र खुश हैं जो कालेज में हिजाब का विरोध कर रहे थे। कालेज प्रबंधन ने भी ड्रेस कोड को लेकर सख्त रवैया अपना लिया था। कालेज प्रबंधन ने ड्रेस कोड का सख्ती से पालने करने के लिए नोटिस जारी कर दिए थे। इसको लेकर डीएस कालेज, एसवी कालेज व आइटीआइ में प्रदर्शन हुए थे। हिजाब विवाद में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का मथुरा की सांसद हेमामालिन ने भी स्वागत किया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को दिए फैसले में हिजाब के समर्थन में दायर की गईं सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि इस्लाम में हिजाब जरूरी हिस्सा नहीं है। कालेज में छात्र-छात्राएं ड्रेस कोड का विरोध नहीं कर सकते।उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में हिजाब प्रकरण एक बार फिर गर्माया गया। डा बीआर आंबेकर यूनिवर्सिटी के अलीगढ़ के कालेज में ड्रेस कोड सख्ती से लागू किया जा रहा है। हिजाब को लेकर एक दिन पहले एसवी कालेज में छात्राओं से हिजाब उतरवा लिए गए थे। एसवी डिग्री कालेज में ड्रेस कोड के नियम का कड़ाई से पालन कराने के लिए विद्यार्थियों के लिए नोटिस जारी कर दिया था। इसमें मुंह ढककर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है।प्राक्टोरियल टीम ने कालेज परिसर में राउंड लेते वक्त कई छात्राओं के हिजाब उतरवाए भी। हिदायत दी कि कालेज परिसर में ड्रेस कोड में ही रहना है। मुख्य गेट पर कड़ाई से इस नियम का पालन कराने की बात प्राक्टोरियल बोर्ड की ओर से कही गई थी।