एटा से रिपोर्टर योगेश मुदगल

ट्रैक्टर आटा चक्की फटी, तीन घायल
एटा।मारहरा- थानाक्षेत्र के गांव गोकनी में ट्रैक्टर आटा चक्की के फट जाने से तीन लोग घायल हो गये। घायलों को एटा रैफर किया गया है।
मारहरा थानाक्षेत्र के गांव गोकनी निवासी सुशील पुत्र मेवाराम शनिवार की सायं 6 बजे अपनी ट्रैक्टर आटा चक्की से गैंहू पीस रहा था। तभी अचानक चक्की फट गई। जिससे वहाँ गैहूं पिसवाने के लिये खड़ीं नारायनदेवी (42 वर्ष) पत्नी देशराज, नीतू (16 वर्ष) पुत्री देशराज और विमलेश (38 वर्ष) पत्नी लक्ष्मणसिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्वजन उपचार के लिये मारहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये। जहाँ से उनकी हालत गम्भीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। जहां मेडिकल कॉलेज एटा में विमलेश की मौत हो गई।