
कुकर्म का आरोपी, शातिर अपराधी गिरफ्तार , पुलिस पार्टी, को, पांच हजार का इनाम!
कासगंज।गत 6 फरवरी को थाना ढोलना के अन्तर्गत गाँव जखेरा में एक अधेड़ के साथ कुकर्म के बाद गला घोंट कर की गई हत्या के आरोपी, 05, हजार के इनामी शातिर अपराधी कल्लू पुत्र भरत सिंह नि. नगला थी थाना ढोलना को पुलिस ने गंगीरी रोड से गिरफ्तार कर लिया!
प्राप्त समाचार के अनुसार, 6 फरवरी को गाँव जखेरा के बाबूराम पुत्र नाथूराम ने थाना ढोलना में मुकदमा पंजीकृत कराया था कि उसके भाई राजेन्द्र 40 वर्ष के साथ छवि राम पुत्र खमानी और कल्लू पुत्र भरत सिंह ने कुकर्म के बाद भेद खुलने के डर से गला घोंट कर हत्या कर दी! घटना की गम्भीरता के चलते फरार कल्लू की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा पांच हजार के इनाम की घोषणा की गई थी!
कल रात गश्त के दौरान गंगीरी रोड से पुलिस ने कल्लू को एक तमंचा 315 बोर , 2 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया, गश्त कर रही पुलिस पार्टी में थाना प्रभारी ढोलना, ओम प्रकाश सिंह , उप निरीक्षक अमरेश सिंह, हैड कां. जयकिशन, का. नितिन कुमार, का. रोबिन कुमार मौजूद थे जिन्हें पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा 5,000 रु से पुरुस्कृत किये जाने का समाचार है!