डीएम तथा एसएसपी एटा द्वारा मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को किया गया ब्रीफ

डीएम तथा एसएसपी एटा द्वारा मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को किया गया ब्रीफ

एटा ~ आज दिनांक 09.03.2022 को जिलाधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा 10.03.2022 को विधानसभा 2022 चुनाव की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन परिसर में मतगणना ड्यूटी में लगे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों मतगणना ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। सभी पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करने एवं माननीय चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कोई भी व्यक्ति मोबाईल, कैमरा, माचिस, पानी व नुकीली वस्तु इत्यादि सामान को अन्दर नहीं ले जायेगा। मोबाईल रखने के लिये गेट के बाहर स्ट्रांग रूम बनाया गया है। सभी प्रत्याशी, अभिकर्ता व मीडिया इत्यादि के लोग जो मण्डी परिसर के अन्दर जाने हेतु अनुमन्य हैं, सभी के मोबाईल इत्यादि सामान को बाहर ही स्ट्रांग रूम में जमा किया जायेगा एवं परिचय पत्र देख कर ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। मण्डी परिसर से पूर्व दोनों ओर 500 मी0 की दूरी पर बैरियर लगाये गये हैं इन बैरियरों पर भी गहनता से चैकिंग की जायेगी। मण्डी परिसर में जाने हेतु अनुमन्य लोगों के वाहनों की पार्किंग हेतु अलग व्यवस्था की गयी है। सभी प्रत्याशी व मतगणना एजेन्ट एवं प्रेस मीडिया आदि के लोग अपने वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा करेगें। मतगणना स्थल मण्डी समिति एटा पर प्रातः 08 बजें मतगणना का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। जिस हेतु मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु प्रवेश-द्वारों का चयन और वाहनों की पार्किंग हेतु निर्धारण किया गया है। मण्डी समिति के प्रवेश द्वार संख्या-1 जीटी रोड से मतगणना में तैनात समस्त अधिकारीगण, मतगणना कार्मिक संबंधी समस्त कार्मिक प्रवेश करेंगे। मतगणना कार्मिकों और अधिकारियों हेतु स्टेडियम के सामने रिक्त स्थान पर वाहनों हेतु पार्किंग का स्थल चयनित किया गया है। मण्डी समिति के प्रवेश द्वार संख्या-2 अलीगंज रोड से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। इनके लिए विकास भवन कार्यालय के सामने सड़क के दूसरी ओर रिक्त स्थान पर एवं अलीगंज से आने वाले मतगणना अभिकर्ता व अन्य हेतु आर0एस0 पेट्रोल पम्प के पास रिक्त स्थान पर वाहनों हेतु पार्किंग का स्थल चयनित किया गया है। मण्डी समिति के प्रवेश द्वार संख्या-2 अलीगंज रोड से ही जनपद से सम्बन्धित समस्त प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधि प्रवेश करेंगे। समस्त मीडिया प्रतिनिधियों हेतु श्रीमती यादकुमारी स्मृति उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर अलीगंज रोड एटा में बने परिसर में वाहनों हेतु पार्किंग का स्थल चयनित किया गया है। मतगणना प्रक्रिया को पूर्णतः निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु अलग-अलग स्थानों पर सघन वैरीकेटिंग कराई गई है एवं प्रत्येक स्थल पर वीडियोग्राफी के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी, मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है। ड्यूटीरत सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि वह पूर्ण मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें, किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अफवाह फैलाने वालों पर भी प्रशासन एवं पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। शासन के निर्देश पर मार्केट में दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी। धारा 144 लागू हैं, धारा 144 के प्राविधानों को उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह,समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks