मतगणना स्थल प्रवेश हेतु प्रवेश-द्वारों, वाहनों की पार्किंग हेतु स्थल निर्धारित-एडीएम

एटा – एटा ( knls) अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने सूचित किया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद-एटा में 10 मार्च 2022 को मा0 आयोग से पूर्व अनुमोदित मतगणना स्थल मण्डी समिति एटा पर प्रातः 08 बजें मतगणना का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। जिस हेतु मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु प्रवेश-द्वारों का चयन और वाहनों की पार्किंग हेतु निर्धारण किया गया है।
एडीएम प्रशासन के आदेशानुसार मण्डी समिति के प्रवेश द्वार संख्या-1 जीटी रोड से मतगणना में तैनात समस्त अधिकारीगण, मतगणना कार्मिक संबंधी समस्त कार्मिक प्रवेश करेंगे। मतगणना कार्मिकों और अधिकारियों हेतु स्टेडियम के सामने रिक्त स्थान पर वाहनो हेतु पार्किंग का स्थल चयनित किया गया है।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि मण्डी समिति के प्रवेश द्वार संख्या-2 अलीगंज रोड से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता और मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। इनके लिए विकास भवन कार्यालय के सामने सड़क के दूसरी ओर रिक्त स्थान पर एवं अलीगंज से आने वाले मतगणना अभिकर्ता व अन्य हेतु आरएस पेट्रोल पम्प के पास रिक्त स्थान पर वाहनों हेतु पार्किंग का स्थल चयनित किया गया है।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि मण्डी समिति के प्रवेश द्वार संख्या-2 अलीगंज रोड से ही जनपद से सम्बन्धित समस्त प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधि प्रवेश करेंगे। समस्त मीडिया प्रतिनिधियों हेतु श्रीमती यादकुमारी स्मृति उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर अलीगंज रोड एटा में बने परिसर में वाहनों हेतु पार्किंग का स्थल चयनित किया गया है।