विश्व महिला दिवस पर समूह की महिलाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

अवागढ़ में विश्व महिला दिवस पर समूह की महिलाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

एटा- जनपद के ब्लाक अवागढ़ में विश्व महिला दिवस के अवसर पर अग्रणी बैंक एटा और नाबार्ड एटा द्वारा नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एजेंसियों द्वारा बनाए गए महिला समूह की महिलाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कृषि विकास केंद्र अवागढ़ में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों जैसे ग्रामीण विकास ,स्वत: रोजगार ,वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता , ग्रामीण आजीविका मिशन आदि में उत्कर्ष कार्य कर रही महिलाओं के साथ महिला वैज्ञानिकों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला विकास प्रबन्धक श्री आशुतोष आनंद ने समूह की महिलाओ को एकजुट होकर अपने और समूह के हित निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया और विभिन्न सुझाव दिए ।कार्यक्रम में अग्रणी जिला मंडल प्रबंधक श्री वीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित सभी महिलाओं को अपने समूह को बैंक के रूप में परिवर्तित करे जो स्वय की सहायता एकजुटता से सभी महिला सदस्यों की वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सके । समूह के सही तरह से पंचशुत्र पालन करने और समूह का बचत खाता नजदीकी बैंक में खोलने और 6 माह तक संतोषजनक लेन देन करने पर जरूरत पड़ने पर समूह की बचत के 6 गुना तक ऋण कम ब्याज पर प्राप्त किया जा सकता है । जिससे समूह की पूंजी बढे़गी और वह जायदा धनराशि ऋण के रूप में अपने सदस्यों को देने में सक्षम हो सके ।कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर वीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीण और समूह की महिला सदस्यों को प्रचलित खेती की बजाय सघन खेती कर अपनी आय को बढा़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही सघन खेती के कई मॉडल के बारे में विस्तार से बताया । इसी क्रम में व्यवहारिक रूप से समझने के लिए मेडिसिनल प्लांटेशन ,ज्यादा पैदावार वाली फसलों की वैज्ञानिक विधि से खेती , मछलीपालन , मुर्गीपालन , बकरी पालन , बर्मी कम्पोस्ट , फल सब्जी उत्पादन को प्रायोगिक रूप से भ्रमण करवाया ।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली और नाबार्ड के तत्वाधान में कमर्शियल खेती के लिए दलशाह पर स्थिति प्रगतिशील कृषकों के खेतो और फार्म का भी भ्रमण करवाया गया ।कार्यक्रम में 300 विभिन्न क्षेत्रों जैसे ग्रामीण विकास , स्वत: रोजगार , वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता , ग्रामीण आजीविका मिशन आदि में उत्कर्ष कार्य कर रही महिलाएँ शामिल हुई । इसके अतरिक्त नाबार्ड की एजेंसी से श्री राज कुमार ,कृषि विज्ञान केंद्र अवागढ़ के प्रभारी श्री वीरेन्द्र सिंह ,विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ ,जनता इंटर कॉलेज अवागढ़ की प्राचार्य के साथ साथ ग्रामीण महिलाएं , समूह की सदस्य महिलाएं , जनता इंटर कालेज की छात्राएं उपस्थिति रहे ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks