अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत

एटा – सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। मारहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार रात पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं जलेसर थाना क्षेत्र में दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान आगरा में मौत हुई है। कासगंज जनपद के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव फीरोजपुर निवासी 40 वर्षीय बबलू रविवार को मारहरा में मटर मंडी में आया था। इसके बाद वह घर वापस नही पहुंचा। परिजन ने अनुमान लगाया कि किसी के यहां रुक गया होगा। देर रात गश्त पर गई। मारहरा पुलिस को पिवारी चौकी से कुछ दूरी पर स्थित एक मंदिर के पास सड़क पर बबलू मृत हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने तलाशी ली जिसमें मोबाइल मिला।
इस मोबाइल में दर्ज नंबरों के आधार पर परिजन को जानकारी दी। सोमवार को पोस्टमार्टम गृह पर आए परिजन ने बताया कि वह किसी कार्य से मारहरा आए थे। वहां कैसे पहुंचे इसकी जानकारी नहीं है। मारहरा थानाध्यक्ष रामकेश ने बताया कि गश्त के दौरान बबलू मृत अवस्था में पड़ा मिला था। परिजन का सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पर जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदन निवासी दिनेश ने बताया उसके चाचा 36 वर्षीय सतेंद्र एक मार्च को साइकिल से जलेसर गए थे । वहां से वापस लौटते समय हसनगढ़ के पास एक बाइक ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें आगरा ले गए। जहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।