बस स्टैंड पर त्योहारी भीड़, बसों की कमी से परेशानी

एटा – होली पर्व नजदीक आ गया है। इसके चलते रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ पहुंचने लगी है, लेकिन परिवहन निगम के पास इंतजाम नाकाफी हैं। चुनाव में भेजी गईं एटा डिपो की 54 बसें अभी तक नहीं लौटी हैं। इसके चलते यात्रियों को बसों की कमी से घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
एटा डिपो में निगम की कुल 105 बसें हैं। यहां से विस चुनाव में प्रथम चरण से बसों के जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो छटे चरण तक चलता रहा। चुनाव में अभी भी डिपो की 54 बसें लगी हैं। जबकि होली के त्योहार में कुल 9 दिन बचे हैं। त्योहार पर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ जमा होने लगी है, लेकिन बसों का टोटा है। पूछताछ कार्यालय पर तमाम लोग जानकारी के लिए पहुंचते हैं, तैनात कर्मचारी चुनाव में बसों की जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली जाने वाले यात्री सर्वाधिक थे, जिनके अनुरूप बसें नहीं मिल पा रही थीं। वहीं अलीगंज, मैनपुरी, शिकोहाबाद आदि छोटे मार्ग पर जाने वाले यात्री भी बस न मिलने से परेशान रहे।