एटा ब्रेकिंग:–
झोलाछाप डॉक्टर ने ली एक व्यक्ति की जान, एटा में है झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला।

निधौली रोड पर फर्जी डॉक्टर सत्येंद्र ने मजदूर के खुजली का लगाया गलत इंजेक्शन।
मजदूर की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,
मजदूर की मौत से परिवार में मचा कोहराम,
नाराज परिजनों ने निधौली रोड पर लगाया जाम, मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने कर रही है प्रयास।
मृतक मजदूर कोतवाली देहात के वारथर गांव का है रहने वाला,
गलत इंजेक्शन लगाने से मजदूर की हुई मौत, फर्जी झोलाछाप डॉक्टर सत्येंद्र क्लीनिक बंद कर हुआ फरार।
एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के निधोली रोड स्थित सतेंद्र क्लीनिक का घटना।