
मैरिस रोड चौराहे पर दूषित हवा को शुद्ध करेगा एयर प्यूरीफायर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मैरिस रोड चौराहे पर दूषित हवा को शुद्ध करने के लिए एयर प्यूरीफायर लगाया जा रहा है। चौराहे को लाइटों से भी सजाया गया है। पेंटिंग एवं ग्रीन कॉर्नर का काम अभी चल रहा है। कुछ समय पहले मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ गौरांग राठी ने शहर के उद्यमी, कारोबारी एवं प्रबुद्ध लोगों से चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए सहयोग मांगा था। उसका परिणाम सामने आ रहा है। छेरत की कंपनी इंजीनियरिंग एंड एनवायरमेंटल सॉल्यूशंस ने मैरिस रोड चौराहे के सौंदर्यीकरण का जिम्मा लिया है। कंपनी करीब छह लाख रुपये खर्च कर एयर प्यूरीफायर लगा रही है।एलईडी लाइट लगाई जा रही हैं। पेंटिंग और ग्रीन कार्नर बनाने का काम भी चल रहा है। कंपनी के डायरेक्टर साबिर अहमद ने बताया कि मैरिस रोड चौराहा कभी सिविल एरिया का सबसे खूबसूरत स्थान हुआ करता था। आबादी का दबाव बढ़ने के बाद यहां की हवा प्रदूषित हुई है। इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। अधिकारियों की पहल पर मैरिस रोड चौराहे को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है। यहां पर एयर प्यूरीफायर लगाया जा रहा है। सेंसर आदि लग गए हैं। एयर प्यूरीफायर के कुछ पार्ट्स बंगलूरू से आ रहे हैं। पेंटिंग एवं ग्रीन कार्नर आदि का काम फाइनल स्टेज में है। स्मार्ट सिटी के पीआरओ ओमैर इफ्तिखार ने बताया कि एयर प्यूरीफायर लगने से प्रदूषण एवं गर्मी से राहत मिलेगी। अन्य चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम भी जल्द होगा।एयर प्यूरीफायर के साथ ही चौराहे पर सेंसर लग गया है। यह हवा में सल्फर डाईआक्साइड, कार्बन डाईऑक्साइड एवं धूल आदि की जानकारी देगा। इससे प्रदूषण के स्तर का पता चल जाएगा।