
हज यात्रा की बंधी उम्मीद, जिले में 331 ने किया आवेदन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – हज यात्रा पर जाने के लिए जिले के 331 लोगों ने आवेदन किया है। उन्हें उम्मीद है कि वह इस बार वह हज यात्रा पर जा सकेंगे। पिछले दो साल से कोरोना महामारी ने अड़ंगा डाल रखा था।पिछले पांच साल में दूसरी बार सबसे कम 331 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है। हज यात्रा के लिए आवेदन करने वालों में जो गिरावट आई है, उसकी सबसे बड़ी वजह आर्थिक है। दूसरी सबसे बड़ी वजह हज यात्रा को लेकर असमंजस है, क्योंकि आवेदन करने के बाद भी कोरोना महामारी में हज यात्रा पर नहीं जा सके थे। सऊदी अरब ने दूसरे देशों के हज यात्रियों पर रोक लगा दी थी। अब स्थिति सामान्य होने लगी है, तब उमरा की अनुमति सऊदी अरब ने दे दी है, जो एक सुखद खबर है। हज यात्रा के लिए आवेदन करने वाले मोहम्मद सलीम, मोहसिन अहमद, शकील अहमद आदि ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार वह हज यात्रा पर जा सकेंगे।हज यात्रा पर जाने वाले लोगों ने आवेदन कर दिया है। हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से नए सर्कुलर का इंतजार है, जिसमें कब से पहली किस्त जमा होगी, कौन-कौन से नियमों का उन्हें पालन करना होगा। इसकी जानकारी दी जाएगी।