
जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सासनी गेट थाना क्षेत्र की लोधी विहार कॉलोनी में रविवार शाम दो गुटों में जातिगत टिप्पणी को लेकर हुई कहासुनी मारपीट और हवाई फायरिंग की वारदात में तब्दील हो गई। इस घटना में एक पक्ष से एक युवक का सिर फट गया। देर रात तहरीर में भाजपा युवा मोर्चा के महानगर मंत्री को नामजद किया गया है।सासनी गेट इलाके के अमित यादव, सचिन यादव के मित्र भूमिक ठाकुर ने दो दिन पहले लव मैरिज की थी, उसके रिसेप्शन समारोह में अमित यादव का लोधी विहार के भाजयुमो महानगर मंत्री शशांक पंडित से जातिगत टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था। तब मामले में हाथापाई हुई थी। जैसे-तैसे लोगों ने मसले को शांत करा दिया था। रविवार को अमित और शशांक के बीच फोन पर बातचीत के दौरान बहसबाजी हो गई। इसके बाद अमित, सचिन व अन्य लोग शशांक की कालोनी में आ गए। शशांक ने भी अपने परिचितों को बुला लिया। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें अमित यादव का सिर फट गया। इसी दौरान एक पक्ष ने हवाई फायरिंग भी कर दी। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। अमित को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। अमित पक्ष ने तहरीर दी है, जिसमें शशांक को नामजद किया गया है। थाना सासनी गेट इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा के मुताबिक मामले में जांच जारी है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।