
सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सेना में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़। घटना इगलास कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी होने पर स्वजन ने गाड़ी से ट्रक का पीछा किया और राहगीरों की मदद से चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया, इगलास कोतवाली क्षेत्र में सुबह करीब छह बजे राजेश 20 वर्ष पुत्र जगवीर सिंह निवासी मिर्जापुर सड़क के किनारे दौड़ कर रहा था तभी अलीगढ़ की ओर से जा रहे ट्रक ने युवक को रौंद दिया। घटना स्थल पर युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और घटना कर भाग रहे ट्रक का पीछा करने लगे, ट्रक को राहगीरों की मदद से थाना जमुनापार पर रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि युवक सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक का बड़ा भाई और पिता आर्मी में है। पुलिस ने सबको कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम प्रकाश परिजनों को सौंप दिया।