
चीनी व्यवसाई से हुई लूट का पर्दाफाश, दो बदमाश दबोचे – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास में कस्बा के व्यापारी से लूट की घटना तथा शराब की दुकान काटकर चोरी की घटना में पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो लूटेरे मय 15500 रुपये व एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।सीओ अशोक कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधी नैथानी के आदेशानुसार जनपद अलीगढ़ मे लूटेरे बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में गठित पुलिस टीम के अथक प्रयास से देर रात्रि को गस्त के दौरान आरोपित सोनू सक्सैना उर्फ टोटा पुत्र महेश चन्द्र निवासी श्यामलता का मकान कृष्णा धाम कालोनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा मूल निवासी मोहल्ला अग्रवाल गली नम्बर चार करहल रोड थाना कोतवाली जिला मैनपुरी। लोकेश उर्फ रोकी पुत्र मुन्ना लाल निवासी होती लाल पैट्रोलपम्प के पीछे रामनगर थाना जमुनापार जिला मधुरा को 15500 रुपये नगद (जिसमे लूट के 14000 रुपये व शराब बिक्री के 1500 रुपये) व एक देशी तमचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गोरई सरकारी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं इनका साथी अनिल पुत्र पूरन सिंह निवासी कृष्णाधाम कालोनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा मौका पाकर मैक्स गाड़ी के साथ मोके से फरार हो गया। दोनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 18 जनवरी 22 को कस्बा इगलास में व्यापारी से लूट की थी। इस सम्बंध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत है। वहीं 25 दिसंबर 2021 को शराब ठेका ग्राम डेटा से शराब के ठेके की दीवार काटकर चोरी की थी। इस सम्बंध में भी थाने पर मुकदमा पंजीकृत है। आरोपितों के विरुद्ध जनपद मथुरा व अन्य जनपदो में कई अभियोग पंजीकृत है। दोनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट सहित लूट, चोरी आदि के मुकदमे हैं।